फिरोजपुर पंजाब के फिरोजपुर में एक बार फिर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। पुलिस और एसएटीएफ ने बड़े पैमाने में सर्च अभियान चलाया। फिरोजपुर के ममदोट की ढाणी गुलाब सिंह वाली में एक संदिग्ध व्यक्ति मंगलवार की रात पाक मोबाइल सिम कार्ड के जरिए पाकिस्तान में बातचीत करने की सूचना मिली थी। गांव में जिस घर के पास लोकेशन मिली उसके एक सदस्य को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की गई। एसटीएफ ने पूरे गांव में सर्च अभियान चलाया।

गांव के प्रत्येक घर की तलाशी ली गई। बुधवार दोपहर बाद भी यह अभियान चलता रहा। पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगने पर सर्च अभियान बंद कर दिया गया। वहीं आईजी एमएस छीना ने कहा कि यह रूटीन की चेकिंग थी। गांव में कोई आतंकी नहीं घुसे हैं। ढाणी गुलाब सिंह वाला के ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस ने मंगलवार रात करीब आठ बजे पूरे गांव को घेर लिया था। रात से ही पुलिस घरों की तलाशी ले रही थी।
पुलिस ने एक परिवार के एक सदस्य को हिरासत में लेकर भी पूछताछ की। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस को किसी व्यक्ति द्वारा पाक मोबाइल सिम कार्ड के जरिए पाक में बातचीत करने की लोकेशन ट्रेस हुई थी, लोकेशन उस व्यक्ति के घर के पास ही थी, जिसे पुलिस ने हिरासत में लिया है। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त व्यक्ति के घर के बाहर पानी का नल लगा है, शायद पाक बातचीत करने वाले ने यहां पर पानी पिया हो और बातचीत करना बंद कर दिया हो।
पुलिस ने सारी रात गांव में पहरा दिया और बुधवार सुबह होने पर सभी ग्रामीणों के घरों की तलाशी ली। जिस व्यक्ति को हिरासत में लिया था, उसे साथ लेकर गांव के खेतों में भी तलाशी ली। बुधवार दोपहर ढाई बजे तक कुछ हाथ नहीं लगने पर पुलिस ने अपना सर्च अभियान बंद कर दिया।
ममदोट के कई गांव हैं आतंकियों और तस्करों के ठिकाने
ममदोट ब्लाक भारत-पाक सीमा के नजदीक है और गांव सीमा से सटे हुए हैं। अधिकतर गांवों में तस्कर हैं, जो पाक तस्करों से मिलकर सरहद पर हेरोइन और असलाह की तस्करी करते हैं। ममदोट के कई गांव में आतंकी की गतिविधियां भी थी। आतंकी बलबीर सिंह भूतना ममदोट क्षेत्र का ही रहने वाला है। कुछ साल पहले लुधियाना रेलवे स्टेशन पर पुलिस मुठभेड़ में भूतना ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस समय भूतना नाभा जेल में बंद है। इसी तरह कुछ साल पहले ममदोट के एक तस्कर से मोहाली पुलिस ने आरडीएक्स भी बरामद किया था।